प्रसिद्ध मंदिर सती माई के मुख्य गेट के पास नाली की स्थिति काफी बदतर है. श्रद्धालु इसी नाली से होकर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाते हें. यहां नाली अक्सर जाम रहती है. श्रद्धालुओं को नाली के गंदे पानी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बजबजाती नालियां से कई तरह की संक्रामक बीमारियों का भी खतरा है. वार्ड आठ में ही एक प्रसिद्ध चिकित्सक की निजी क्लिनिक भी है. यहां हमेशा मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. कई बार रात के अंधेरे में मरीज इस नाली में गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं.