मुंशी की मौत : रहस्य अभी भी बरकरार

पुसौली .एनएच दो के समीप कोल्ड स्टोर के मुंशी अंबिका पासवान की मौत को लेकर कई चर्चाएं हैं. मृतक के बेटे मुन्ना पासवान ने थाने में कोल्ड स्टोर के मालिक सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कोल्ड स्टोर के मालिक जैनेंद्र सिंह सहित संतोष यादव, मोती लाल, कमलेश, डमरू कुमार, इंद्रजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:45 AM

पुसौली .एनएच दो के समीप कोल्ड स्टोर के मुंशी अंबिका पासवान की मौत को लेकर कई चर्चाएं हैं. मृतक के बेटे मुन्ना पासवान ने थाने में कोल्ड स्टोर के मालिक सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कोल्ड स्टोर के मालिक जैनेंद्र सिंह सहित संतोष यादव, मोती लाल, कमलेश, डमरू कुमार, इंद्रजीत शामिल हैं. थाने में दिये गये आवेदन में बेटे ने कहा कि गुरुवार की रात आठ बजे किसी कारण से कोल्ड स्टोर के मालिक से विवाद हो गया.

इसको लेकर जैनेंद्र सिंह (मालिक) सहित पंप के कर्मियों ने मिल कर लाठी से पीट-पीट कर उनके पिता की हत्या कर दी. वहीं जैनेंद्र सिंह ने बताया कि अंबिका छत पर सोये थे. गिरने से उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी ले जाया गया था. लेकिन, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि जैनेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह जिला पार्षद के भाई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version