सभी नव नियुक्त डॉक्टर, फार्मासिस्ट व एएनएम को अपना भरपूर सहयोग देना होगा तभी सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम सफल हो सकता है.
जिला स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत सभी नव नियुक्त डॉक्टर फार्मासिस्ट एवं एएनएम को उनके द्वारा पदस्थापित प्रखंड में जा कर कार्य करना है ताकि सुदूर और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी यह सुविधा प्रदान की जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षण कर्ता मुजफ्फर अली, मनोज कुमार भारती व सत्येंद्र भारद्वाज रहे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से आयुष चिकित्सक सहित एएनएम व कर्मियों ने हिस्सा लिया.