महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे
भभुआ (कार्यालय): कुदरा पुलिस ने बैंक से रुपये निकालने के दौरान अनपढ़ लोगों को सहयोग करने के नाम पर ठगी करनेवाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसपी सुनील कुमार नायक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्त में आयी सुप्रिया देवी उर्फ कांति देवी कुदरा थाने के करमा गांव की निवासी है. उक्त […]
उक्त महिला कुदरा स्थित बैंकों में अनपढ़ लोगों की सहयोग करने के नाम पर ठगी करती थी. उक्त महिला ने 19 मई को पैसे निकालने कुदरा स्थित पीएनबी बैंक पहुंची राजवंशी कुंवर नामक महिला से छह हजार रुपये की ठगी कर ली. वृद्ध राजवंशी कुंवर जब 19 मई को बैंक पहुंची तो पहले से मौजूद उक्त ठग महिला ने वृद्ध राजवंशी की मदद करने के नाम पर उसका निकासी फॉर्म ले लिया. उक्त वृद्ध महिला को तीन हजार रुपये निकालने थे. लेकिन, उसके निकासी फॉर्म पर नौ हजार रुपये भर कर वृद्ध महिला के साथ कैश काउंटर पर पहुंच गयी और नौ हजार रुपये निकाल लिये. ठग महिला ने उक्त वृद्ध महिला को तीन हजार रुपये दे कर छह हजार रुपये की ठगी कर ली.
उसी तरह से आठ जून को उक्त ठग महिला उसी बैंक में किसी अनपढ़ व्यक्ति के इंतजार में थी. तभी कुदरा बाजार के चकिया मुहल्ला निवासी राधा साह पहुंचे. उक्त ठग महिला ने राधा साह को सहयोग करने के नाम पर उनका निकासी फॉर्म ले लिया और उसे भरने लगी. राधा साह को 11 हजार रुपये निकालने थे. लेकिन, उक्त ठग महिला ने निकासी फॉर्म पर 27 हजार रुपये भर कर उनके साथ कैश काउंटर पर जा कर 27 हजार रुपये निकाल लिये. फिर 11 हजार रुपये राधा साह को दे कर 16 हजार रुपये खुद छुपा लिया. इसी बीच ठग महिला का 16 हजार रुपये गिर गया, जिसे देख राधा साह ने मेरे पैसे का हवाला दे कर उलझ गया. उक्त ठग महिला ने राधा साह का घर तक पीछा किया. विवाद बढ़ने पर दोनों फिर बैंक पहुंचे. बैंक पहुंचने पर सच्चई सामने आयी. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को देकर ठग महिला को गिरफ्तार करा दिया. ठग हिला की गिरफ्तारी के बाद कई लोग इस तरह से ठगे जाने का मामला लेकर कुदरा थाने पहुंचते हैं.