profilePicture

आशा उतरीं सड़कों पर, किया प्रदर्शन

भभुआ (सदर): राज्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को जिले की आशाओं ने सड़कों पर उतर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी को अपनी मांगों की प्रति सौंपी. आशा के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कर्मचारी संघ के जिला मंत्री शत्रुघ्न यादव ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:04 AM

भभुआ (सदर): राज्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को जिले की आशाओं ने सड़कों पर उतर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी को अपनी मांगों की प्रति सौंपी.

आशा के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कर्मचारी संघ के जिला मंत्री शत्रुघ्न यादव ने बताया कि आशा को नियमित करते हुए उन्हें पेंशन, ग्रेच्यूएटी सहित अन्य सरकारी प्रावधानों में शामिल करना चाहिए. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष अंसार आलम ने सरकार से आशा की मांगों पर विचार करने की मांग की. आशा के प्रदर्शन के दौरान अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान डीएम को सरकार के ध्यान को आकृष्ट कराने के लिए 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

इसमें नियमित के अलावा 15 हजार रुपये मासिक देने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को स्थायी रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रम बदलने, बजट की व्यवस्था करने व सभी पीएचसी पर आशा विश्रम गृह बनाने आदि हैं. आशा के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता व मंत्री परमहंस सिंह के अलावा आशा संघ के जिला मंत्री आशा गुप्ता, बिंदु देवी, राजकुमारी देवी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version