मोदी राज में पस्त हुए आतंकवादी

मोहनिया (नगर): डाकबंगला में सोमवार को आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने जम कर हुंकार भरी. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं व नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर मोरचे पर विफल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:04 AM
मोहनिया (नगर): डाकबंगला में सोमवार को आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने जम कर हुंकार भरी. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं व नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर मोरचे पर विफल है. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है. जदयू के राज में पूरा राज्य अराजकता की चपेट में है. प्रदेश की कानून व्यवस्था रसातल में चली गयी है. आम लोग अपराध व अपराधियों से त्रस्त है.
उन्होंने केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासन में आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं. केंद्र सरकार ने जहां समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को एक से बढ़ कर एक उपहार एक वर्ष में दिये हैं. आइआइएम, एम्स, भागलपुर में सिल्क मेगा कलस्टर व बांका में चार हजार मेगा वाट का पावर प्लांट, बरौनी में बंद पड़े खाद कारखाने को खोलने, बोधगया से सारनाथ तक बुद्ध सर्किट की स्थापना, मोतिहारी में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व पूसा में सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना.
भाजपा जवाबदेह : निरंजन : मोहनिया के विधायक निरंजन राम ने कहा कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र हमेशा से बिहार की राजनीति की दिशा व दशा तय करता आया है. इसी वजह से यहां के कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग से समय-समय पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर समाधान का रास्ता निकाला है. भाजपा की जनता के प्रति जवाबदेही की भावना के कारण ही लोगों ने पार्टी को बहुमत दिया.
राज्य सरकार ने किसानों को ठगा : चैनपुर विधायक बृज किशोर बिंद ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बना कर क्षेत्र के विकास में आ रही अड़चनों को दूर करने की जरूरत है. वहीं रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह किसी कारणवश नहीं आ सके. कार्यकर्ता सम्मेलन की कमान बिहार भाजपा संगठन मंत्री सुधीर शर्मा, मोहनिया विधायक निरंजन राम, रामगढ़ पूर्व प्रत्याशी सुधाकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, चैनपुर विधायक बृजकिशोर बिंद व जिलाध्यक्ष जितेंद्र के हाथों में रही.

Next Article

Exit mobile version