Advertisement
ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
चैनपुर: देश के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उक्त बातें केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के मुख्य सचिव एमके सिन्हा ने सोमवार को चैनपुर में कही. वह क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दौरेपर निकले थे. श्री सिन्हा के साथ डीएम प्रभाकर झा भी मौजूद […]
चैनपुर: देश के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उक्त बातें केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के मुख्य सचिव एमके सिन्हा ने सोमवार को चैनपुर में कही. वह क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दौरेपर निकले थे. श्री सिन्हा के साथ डीएम प्रभाकर झा भी मौजूद थे. उन्होंने चैनपुर स्थित राजा शारीवाहन का किला, हरसु ब्रrा मंदिर व बख्तियार खां के मकबरा आदि का दौरा किया व यहां विकास की असीम संभावनाएं है.
राजा शारीवाहन किले का होगा विकास : राजा शारीवाहन के किले और किला में स्थित क्षेत्र की प्राचीनतम मंदिरों में शुमार हरसु ब्रrा मंदिर के विकास की बातें मुख्य सचिव एमके सिन्हा ने कही. हरसु ब्रrा न्यास समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी ने मुख्य सचिव को मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार व पूजा पाठ के नाम पर हो रहे यात्रियों के शोषण की बात बतायी गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि देश के धरोहरों के विकास में कोई भी अड़चन बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं कैमूरांचल विकास परिषद के संयोजक राज केश्वर त्रिपाठी द्वारा हरसुब्रह्ना न्यास परिषद के 1957 से 2012 तक का लेखा जोखा का अंकेक्षण कराने की मांग की.
बख्तियार खां के मकबरा तक पहुंचेंगे पर्यटक : हरसु ब्रह्ना मंदिर के बाद मुख्य सचिव कोहीरा नदी के तट पर व मदुरना पहाड़ी में स्थित बख्तियार खां के मकबरा पहुंचे . श्री सिन्हा मकबरे के बनावट को देख काफी प्रभावित हुए और कहा कि इसके विकास व यहां तक पर्यटकों को पहुंचने की समुचित व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement