एमएलसी के लिए बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
सासाराम (ग्रामीण): स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र रोहतास-कैमूर सात से बसपा समर्थित उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह उर्फ बनारसी सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर प्रस्तावक सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे. नामांकन के बाद समर्थकों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने […]
इस अवसर पर प्रस्तावक सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे. नामांकन के बाद समर्थकों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग जाति व धर्म से ऊपर उठ कर लोग वोट देंगे व हर हाल में उनकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विकास चाहती है तथा विकास में बाधक लोग चुनाव किसी भी कीमत पर जीत नहीं सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की शक्तियों को बहाल करने व क्षेत्र में शिक्षा बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर प्रस्तावक जिप अध्यक्षा उमरावती देवी, जिप सदस्य प्रदीप पासवान, बसपा के महासचिव पप्पू सिंह, मनी सिंह व गीता सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. नामांकन के दौरान भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाये व उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में लगने की अपील की.