ढाई वर्षीय अपहृत छह घंटे में हुआ बरामद
रामपुर: बुधवार की सुबह बेलाव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में खेलने के दौरान अपहृत ढाई वर्षीय अमित कुमार को बेलाव पुलिस ने तत्परता से छापेमारी कर छह घंटे में ही बरामद कर लिया. वहीं, तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीन अपहरणकर्ताओं में दो पुरुष और एक महिला है. […]
बुधवार को अपहरण के दिन उसका भाई दिनेश राम भी आया हुआ था. बेलाव पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने फिरौती के लिए अपहरण की बात स्वीकार की. उनके निशानदेही पर जब पुलिस ने उसके बहनोई के यहां भभुआ थाने के रामपुर में छापेमारी की तो पता चला कि बच्चे को वहां से हटा दिया गया है. फिर रात में लगभग 12 बजे महेश के एक रिश्तेदार के यहां सोनहन के खनेठी में छापेमारी की गयी तो वहां से अपहृत ढ़ाई वर्षीय अमित को बरामद कर लिया गया. पुलिस खनेठी गांव के जिस घर से बच्चे को बरामद किया गया. वहां से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बेलाव पुलिस उक्त अपहरण में शामिल और अपहर्ताओं के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन, घटना का मुख्य मास्टर माइंड महेश व दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.