रामगढ़ में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

रामगढ़. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बुधवार को चिकित्सकों की टीम क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सरा पहुंची. इस दौरान चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं के हेल्थ कार्ड बनाने के लिए उनका हेल्थ चेकअप विधिवत ढंग से की. गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रलय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:57 AM
रामगढ़. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बुधवार को चिकित्सकों की टीम क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सरा पहुंची. इस दौरान चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं के हेल्थ कार्ड बनाने के लिए उनका हेल्थ चेकअप विधिवत ढंग से की.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रलय भारत सरकार के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ शमीम अहमद अंसारी, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ शब्बीर आलम, एएनएम सोनी कुमारी, फार्मासिस्ट रंजीत कुमार व अजीत कुमार शामिल थे. चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं का वजन, बीपी व नि:शक्तता आदि कई रोगों की जांच की गयी. पहले दिन आयोजित हुई इस शिविर में लगभग 50 छात्र-छात्राओं का हेल्थ कार्ड बना कर दिया गया. वहीं, जांच के बाद छात्र-छात्राओं को हेल्थ कार्ड के जरिये विधिवत इलाज हेतु रेफरल अस्पताल में रेफर किया गया. इस संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि छह से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का हेल्थ कार्ड मुहैया कराने हेतु स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. पूरे जिले में 16 यूनिट आज से ही काम करना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version