18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

भभुआ (सदर): अब वह दिन दूर नहीं जब शहर में अवैध और चोरी से बिजली का उपयोग करने पर पूरी तरह से लगाम लग सकेगी. अब बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करना खासा मुश्किल हो जायेगा. क्योंकि बिजली विभाग जल्द ही शहर के प्रत्येक वार्डो व मुहल्लों में गुजरते सभी लो टेंशन (एलटी) तारों […]

भभुआ (सदर): अब वह दिन दूर नहीं जब शहर में अवैध और चोरी से बिजली का उपयोग करने पर पूरी तरह से लगाम लग सकेगी. अब बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करना खासा मुश्किल हो जायेगा. क्योंकि बिजली विभाग जल्द ही शहर के प्रत्येक वार्डो व मुहल्लों में गुजरते सभी लो टेंशन (एलटी) तारों को एबी केबल बंच से ढकने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिसके लग जाने से बिजली चोरी अवरोधक दुर्घटना पर पूरी तरह से लगाम लग जायेगी व बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करना मुश्किल हो जायेगा. इसके अलावा शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 54 नये जगहों पर जहां अधिक लोड है वहां 100 केबीए के नये ट्रांसफॉर्मर भी लगाने की तैयारी की जा रही है. शहर में पूर्व से 106 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, जिससे आठ हजार पांच सौ वैध उपभोक्ताओं को फिलहाल बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं, बिजली व्यवस्था के लिए शहर को तीन जोन में बांट गया है. प्रत्येक जोन में एक फीडर का भी निर्माण किया गया है, जिससे शहर को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके.
शहर को बांटा गया तीन जोनों में : शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा पूरे शहर को तीन जोन में बांटा गया है. जहां पर फीडर का निर्माण कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. पूर्व में शहर में बिजली की आपूर्ति फीडर एक व दो से की जाती थी. परंतु, फीडर दो पर अधिक लोड के चलते शहर की आधी आबादी को बिजली ट्रीप के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और अक्सर शहर के कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था की परेशानी उत्पन्न होती थी. इसी परेशानियों को देखते हुए विभाग ने पिछले 20 जून को फीडर नंबर तीन शुरू कर दिया है, जिससे फीडर दो पर कुछ भार क्षमता कम हुई है. जेइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि फीडर एक से फिलहाल अटल बिहारी कॉलेज, पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा होते हुए बेलवतिया पोखरा तक फीडर दो से बिजली विभाग, नहर कॉलोनी, डीएम आवास होते हुए, गवई मुहल्ला, चम्पन लाल तालाब, पुराना चौक, पूरब पोखरा, कुदरा बस स्टैंड तक बिजली की सप्लाइ की जा रही है.
करना पड़ रहा विरोध का सामना : बिजली विभाग एक तरफ शहर में 24 घंटे बिजली देने की कवायद में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ शहर में भार क्षमता घटाने के लिए लगाये जा रहे ट्रांसफॉर्मरों को स्थापित करने में लोगों का विरोध भी ङोलनी पड़ रही है. शहरी सहायक अभियंता आशिष कुमार झा ने बताया कि शहर स्थित तिवारी टोला में ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान लोगों के विरोध के चलते दो बार चिह्न्ति स्थान पर गड्ढा खोदा गया. परंतु, हर बार जगह को लेकर लोग विरोध पर उतर आये. अंत में लोगों के दबाव के चलते तीसरे जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वहीं, स्थिति शहर के चकबंदी रोड की भी रही जहां पर भी लोग ट्रांसफॉर्मर लगाने में विरोध पर उतर आये. शहरी सहायक अभियंता ने बताया कि जब तक शहर के लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं सुलङोगी.
जिन स्थानों पर लगेंगे 100 की जगह 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर
शहर में बढ़ती आबादी के साथ हर घर में बिजली कनेक्शन की जरूरत को लेकर बिजली विभाग शहर के 16 मुख्य स्थानों पर 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों को बदल कर 200 केवीए में करने जा रहा है. अब इन स्थानों पर 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगते हैं तो आम उपभोक्ताओं को ट्रीपिंग, लो वोल्टेज सहित अन्य परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी. फिलहाल शहर के मवेशी अस्पताल, चकबंदी रोड, विद्युत कॉलोनी, एकता चौक, एक्सिस बैंक के समीप, पटेल कॉलेज के समीप, कंचन नगर, नहर कॉलोनी, वन विभाग, अष्टभुजी चौक, नगर पर्षद, डायमंड होटल के समीप, लिच्छवी भवन, तेलियान मुहल्ला, समाहरणालय और कुबेर कॉम्पलेक्स के आसपास लगे 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों को 200 केवीए में बदलने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है.
पहले घनी आबादी से गुजरे एलटी तार को किया जायेगा कवर
बिजली विभाग द्वारा शहर में सर्वप्रथम घनी आबादी से गुजर रहे लो टेंशन तारों को कवर करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए हर वार्ड व गली में नये पोल लगा कर उसे विस्तारित किया जायेगा. साथ ही एलटी तारों को एबी केबल बंच से कवर किया जायेगा. ताकि बिजली चोरी अवरोध, दुर्घटना की संभावना न के बराबर रहे. बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के जेइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम शहर के पुराना बाजार, गवई मुहल्ला, पूरब पोखरा व पश्चिम बाजार सहित अन्य घनी आबादी वाले मुहल्लों व वार्डो में एलटी तार पर एबी केबल बंच लगाया जायेगा. इसके बाद शहर के अन्य गली-मुहल्लों में इसी प्रक्रिया से एलटी तारों को ढंका जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें