घर बैठे होगी गैस की बुकिंग
भभुआ (नगर) : हिंदुस्तान पेट्रोलियम के निर्देश पर आगामी दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर भभुआ स्थित नागा बाबा गैस एजेंसी अपने उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ही गैस बुकिंग कराने की सौगात देगी. एचपी द्वारा जारी किये गये. इस आदेश से गैस उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलने के आसार हैं. इस संबंध में […]
भभुआ (नगर) : हिंदुस्तान पेट्रोलियम के निर्देश पर आगामी दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर भभुआ स्थित नागा बाबा गैस एजेंसी अपने उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ही गैस बुकिंग कराने की सौगात देगी. एचपी द्वारा जारी किये गये.
इस आदेश से गैस उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलने के आसार हैं. इस संबंध में नागा बाबा गैस एजेंसी के प्रबंधक मधूसूदन सिंह ने बताया कि एचपी के निर्देश पर आगामी दो अक्तूबर से जिले के एचपी गैस उपभोक्ताओं को एनी टाइम के तहत गैस बुकिंग की सुविधा दी जायेगी, जो 24 घंटे काम करेगा. उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए बस उपभोक्ताओं को 9507123456 नंबर अपने मोबाइल फोन से डायल करना होगा.
नंबर डायल करने के बाद उपभोक्ताओं से गैस एजेंसी का नंबर मांगेगा जो, 223152 है . इसके बाद निर्देश पर एजेंसी नंबर बगैर एसटीडी कोड के डायल कर उपभोक्ता घर बैठे ही गैस बुकिंग करा सकेंगे. इस तरह की जारी की गयी सुविधा से उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग कराने के लिए लंबी कतार में खड़े रहने से निजात मिलेगी.