भभुआ (नगर) : बकाया चावल नहीं जमा करनेवाले राइस मिलरों से वसूली के लिए सरकार ने अब नये–नये हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है. लगता है अब सरकार किसी भी कीमत पर वित्तीय वर्ष 2012-13 के बकाया चावल नहीं देने वाले राइस मिलरों को नहीं छोड़ेगी.
राइस मिलरों से बकाया चावल की वसूली को लेकर सोमवार को सरकार के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा एवं प्रबंध निदेशक राज्य खाद्य निगम, डॉ दीपक कुमार ने वीसी के माध्यम से प्रभारी डीएम अजय कुमार श्रीवास्तव को मिलरों पर सख्त कारवाई का निर्देश दिया.
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि एसएफसी प्रबंध निदेशक ने वित्त वर्ष 2012-13 के बकाया सीएमआर जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बकाया सीएमआर नहीं जमा करने वाले राइस मिलरों का नाम, पता एवं बकाया राशि को होर्डिग द्वारा समाहरणालय सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगवायें.