50 हजार श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर महादेव पर किया जलाभिषेक

धार्मिक न्यास के आंकड़ों के अनुसार सावन मास की पहली सोमवारी को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचकर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान महामंडलेश्वर महादेव के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:59 PM

भगवानपुर. धार्मिक न्यास के आंकड़ों के अनुसार सावन मास की पहली सोमवारी को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचकर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान महामंडलेश्वर महादेव के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक किया. प्रात: सुबह देखा गया कि मंदिर का कपाट खुलने से पहले हीं भगवान शिव के दर्शन पूजन हेतु मंदिर परिसर में शिवभक्तों की काफी भीड़ पंक्तिबद्घ होकर खड़ी हो गयी थी, इनमें कई भक्त ओम् नमः शिवाय का जप करते रहे, तो वहीं कई ऐसे भी थे जो हर हर महादेव तथा बोल बम का नारा लगाते रहे. धार्मिक न्यास की मानें तो मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए कांवरियों के कई जत्थे पहुंचे थे, जो कि इस सावन की पहली सोमवारी को महामंडलेश्वर का दर्शन पूजन कर बैजनाथ धाम व गुप्ता धाम व वाराणसी के काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए निकल गये. वहीं, श्रद्धालुओं के वाहनों को जाम से निजात दिलाने के लिए धाम पहाड़ी सड़क के विभिन्न हिस्सों में वॉकी टॉकी लेकर न्यास कर्मी तैनात रहे, साथ ही आइबी बैरियर पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से निरंतर संपर्क साधते रहे. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर तथा उसके परिसर के साथ-साथ धाम पहाड़ी के पानी टंकी के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. न्यास के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि पहली सोमवारी की तड़के सुबह मंदिर के प्रधान पुजारी ने धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के हाथों महामंडलेश्वर महादेव के ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक कराया. इसके अंतर्गत महा मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल, दूध व गन्ने (ईख) के रस से भगवान श्री त्रिकालदर्शी के चतुर्मुख ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया गया. इसके साथ ही दूरदराज से पहुंचे कई अन्य शिव भक्तों ने भी महेश्वर शिव का रुद्राभिषेक किया. शाम करीब चार बजे खबर लिखे जाने तक श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महामंडलेश्वर पर जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी था, कयास लगाये जा रहे थे कि संध्या की आरती संपन्न होने तक 60 से 70 श्रद्धालु हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर लेंगे. न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के बाद धाम परिसर में चहलकदमी कर सुरक्षा संबंधी तथा सभी सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात विभिन्न विभागों के कर्मियों को श्रद्धालुओं के हित में कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version