अधौरा : अधौरा क्षेत्र के कुसहरवा के जंगल में 33 हजार हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से बुधवार को तीन नीलगायों की मौत हो गयी. इसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है.
गौरतलब है कि भभुआ–अधौरा के बीच हाइवोल्टेज तार नीचे होने की वजह से एक माह पूर्व दहार के दो किसान के छह गायों की मौत हो गयी थी. हालांकि ग्रामीणों ने इसे दुरुस्त करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया था.