आज जिले के 2239 मतदाता डालेंगे वोट
भभुआ (कार्यालय): विधान परिषद चुनाव को लेकर एक महीने के प्रचार के बाद आज मतदाता होगा. जिले में 11 मतदान केंद्रों पर 2239 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा. बैंगनी रंग की स्याही […]
भभुआ (कार्यालय): विधान परिषद चुनाव को लेकर एक महीने के प्रचार के बाद आज मतदाता होगा. जिले में 11 मतदान केंद्रों पर 2239 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा.
बैंगनी रंग की स्याही वाली पेन का करें इस्तेमाल : विधान परिषद चुनाव में इवीएम की जगह मतपत्र व मतपेटी का इस्तेमाल होगा. मतपत्र मतदान के लिए मतदाता बैंगनी रंग के स्केच पेन का इस्तेमाल करेंगे. किसी अन्य रंग के स्केच पेन का इस्तेमाल करने पर मत को अवैध मान लिया जायेगा. सासाराम-कैमूर विधान परिषद क्षेत्र से कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. छठ कॉलम नोटा का है. मतदाता रोमन या देवनागरी लिपि में मत पत्र पर वरीयता क्रम से मत दे सकते हैं. मतदाताओं के सुविधा के लिये सभी उम्मीदवारों के नाम के आगे उनका फोटो भी लगाया गया है. जो मतदाता नोटा को मत देंगे वह मत किसी प्रत्याशी में नहीं जोड़ा जायेगा.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
मतदान के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात किये गये हैं. जिले को चार जोन में बांटा गया है. चारो जोन में चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहीं दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डीडीसी अमरेंद्र शाही व डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार को बनाया गया है.