राशन नहीं मिलने से गांववालों में आक्रोश
भभुआ (नगर). सोमवार को चैनपुर प्रखंड के डीहा गांव के सैकड़ों गांववाले अपने क्षेत्र के डीलर के मनमाने रवैये व हर महीने राशन नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर डीएम से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे. गांववालों ने बताया कि डीलर द्वारा मई व जून के राशन बांटने में आनाकानी की जा रही है. राशन नहीं […]
भभुआ (नगर). सोमवार को चैनपुर प्रखंड के डीहा गांव के सैकड़ों गांववाले अपने क्षेत्र के डीलर के मनमाने रवैये व हर महीने राशन नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर डीएम से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे. गांववालों ने बताया कि डीलर द्वारा मई व जून के राशन बांटने में आनाकानी की जा रही है. राशन नहीं मिलने से पूरे गांववासी काफी परेशान हैं.
असिंचित क्षेत्र होने से बढ़ीं मुश्किलें : गांव वालों ने बताया कि हमलोगों का क्षेत्र असिंचित इलाका में आता है. इसलिए हर वर्ष हमें अकाल की मार ङोलनी पड़ती हैं. बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया है, जिससे हर महीने समय से राशन मिल सके. मगर, गांव के डीलर बिसुनी साह की धांधली व मनमानी की वजह से मई व जून महीने का राशन अब तक नहीं मिल पाया है.
मई का दूंगा, तो जून का नहीं, जून का दूंगा, तो जुलाई का नहीं : गांववालों का कहना था कि डीलर बिसुनी साह अपनी मनमानी पर उतारू हैं. गांववाले जब मई व जून माह का राशन लेने गये, तो डीलर का कहना था कि मई महीने का दूंगा तो जून का नहीं और जून महीने का दूंगा तो जुलाई का नहीं. बिना कूपन के राशन नहीं मिलेगा. इस बात को लेकर जब हंगामा हुआ, तो डीलर ने जून का राशन देना शुरू कर दिया. लेकिन, राशन कार्ड पर मई, जून, जुलाई तीनों महीने का राशन भर दिया. इस बात पर गांववालों ने फिर से हंगामा किया तो दो महीने का राशन कार्ड पर दिखा कर सिर्फ एक महीने का राशन दिया जा रहा है. इससे गांववाले काफी तनाव में हैं. डीलर कुछ कहने पर कहता है जहां जाना है जाओ. गांववालों ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच करने व सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. डीएम से मिलनेवालों में रामलाल बिंद, बालेश्वर राय, डोमा राम व विपिन सिंह आदि शामिल थे.