एमडीएम में मिला छिपकली बच्चे पहुंचे अस्पताल

कोईलवर. बड़हरा थाना के प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम में छिपकली मिली़ छिपकली गिरा हुआ खाना खाकर बच्चे अस्पताल पहुंच़े मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरा में छिपकली गिरा हुआ एमडीएम खाना खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार हो गय़े एमडीएम में छिपकली गिरे हुए कि सूचना जैसे ही विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:09 AM
कोईलवर. बड़हरा थाना के प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम में छिपकली मिली़ छिपकली गिरा हुआ खाना खाकर बच्चे अस्पताल पहुंच़े मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरा में छिपकली गिरा हुआ एमडीएम खाना खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार हो गय़े एमडीएम में छिपकली गिरे हुए कि सूचना जैसे ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को हुई़, वो विद्यालय बंद कर फरार हो गय़े.

विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावक इशारती देवी, पूजा देवी, लक्ष्मीणा देवी, उषा देवी, बुढ़िया देवी ने बताया कि विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों को छिपकली गिरा हुआ एमडीएम परोसा गया और सबसे चौकानेवाली बात यह कि बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय शिक्षक स्कूल बंद कर भाग निकले.

इधर एमडीएम खानेवाले बच्चों को परिजन उन्हें प्राथमिक अस्पताल कोईलवर ले आये, जहां चिकित्सक नवीन कुमार के देख-रेख में मुस्कान (6 वर्ष) , नीरज(8), काजल(5), सोना(8), नीतीश(9), विशाल(9), करण(7) व रोहित(8) समेत एक दर्जन बच्चे का इलाज किया गया और उन्हें दो घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखा गया़ बच्चे का स्वस्थ होने के बाद देर शाम उन्हें घर जाने की छुट्टी दे दी गयी़ मालूम हो कि सभी बच्चे सेमरा के भातु चकिया के रहनेवाले बताये जाते हैं. इधर एमडीएम खाने से बीमार बच्चे को देखने कोईलवर थानाध्यक्ष भी अस्पताल पहुंच वास्तुस्थिति का जायजा लिया़.

Next Article

Exit mobile version