ढ़ाई घंटे में 235 का इलाज

भभुआ :जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की घोर कमी हो गयी है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि प्रतिदिन ओपीडी व इमरजेंसी में आनेवाले पांच सौ से छह सौ मरीजों का इलाज एक ही चिकित्सक करते हैं. इसका कारण राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति को रद्द किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:10 AM

भभुआ :जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की घोर कमी हो गयी है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि प्रतिदिन ओपीडी व इमरजेंसी में आनेवाले पांच सौ से छह सौ मरीजों का इलाज एक ही चिकित्सक करते हैं. इसका कारण राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति को रद्द किया जाना है. प्रतिनियुक्ति रद्द किये जाने से पूर्व सदर अस्पताल में 18 से 20 चिकित्सक की ड्यूटी लगी हुई थी. परंतु, प्रतिनियुक्ति रद्द किये जाने के आदेश मिलते ही प्रतिनियुक्ति वाले चिकित्सक अपने मूल जगह पर वापस चले गये हैं.

सोमवार को गायब रहे डॉक्टर : सोमवार को सदर अस्पताल की स्थिति और खराब हो गयी. जब ओपीडी व इमरजेंसी दोनों जगह तैनात चिकित्सक डॉ प्रेम राजन सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक लगभग 235 मरीजों की जांच कर दवा लिखने के बाद एकाएक गायब हो गये.
चिकित्सक के गायब रहने के बाद अस्पताल आये मरीज चिकित्सक के खोज में परची कटा कर इधर से उधर घूम रहे थे. काफी देर असमंजस की स्थिति में रहने के बाद और मरीजों की परेशानी को देखते हुए संविदा फार्मासिस्ट राम कुमार शर्मा इमरजेंसी कक्ष मे बैठ कर सर्दी व बुखार सहित अन्य इलाज के लिए आये मरीजों के परची पर बिना जांच के दवा लिखते गये. मरीज भी इसे व्यवस्था की कमी मान फार्मासिस्ट से इलाज कराने को मजबूर रहे.

Next Article

Exit mobile version