ट्रक से जब्त दवा मामले में होगी प्राथमिकी
मोहनिया : पिछले शुक्रवार को उसरी स्थित समेकित चेक पोस्ट के पास ट्रक पर लदी दवा को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने रोक कर जांच की. इसमें ट्रक पर लदी दवा के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने दवा को अनुमंडलीय अस्पताल में रखवा दिया. इसके […]
मोहनिया : पिछले शुक्रवार को उसरी स्थित समेकित चेक पोस्ट के पास ट्रक पर लदी दवा को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने रोक कर जांच की. इसमें ट्रक पर लदी दवा के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने दवा को अनुमंडलीय अस्पताल में रखवा दिया. इसके बाद दवाओं की सूची बनायी जा रही है. शुक्रवार को जब्त हुई दवाओं की सूची बनाने में सीओ अरशद अली की मौजूदगी में सासाराम, डुमरांव, बक्सर व मोहनिया के ड्रग इंस्पेक्टर लगे हुए हैं.
समाचार लिखे जाने तक अनुमंडलीय अस्पताल में दवाओं की सूची बनाने की कवायद चल रही थी. सीओ ने बताया कि सूची रविवार की देर रात तक बन जायेगी. इसके बाद इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.