मोहनिया (कैमूर) : देश में श्रम करनेवालों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. इसके लिए देश के सभी प्रदेशों की सरकारों को सार्थक पहल करनी चाहिए. ये बातें लोकसभा अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद मीरा कुमार ने होटल कैमूर में आइएल एंड एफएस स्किल्स स्कूल द्वारा आयोजित स्नातक दिवस समारोह में उक्त स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त 35 राज मिस्त्री को प्रमाण पत्र बांटने के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोचती हूं कि हमारे देश में बहुत सी प्राचीन इमारते हैं, जो धरोहर हैं इन्हें बहुत सोच समझ कर बनाया गया है. ऐसी धरोहरों में शामिल दिल्ली का लाल किला, आगरे का ताज महल जैसे ऐतिहासिक धरोहरों को बनाने में वास्तुकार, राजमिस्त्री व मजदूर वर्ग के लोगों का श्रम सराहनीय है.
स्पीकर ने कहा कि इन धरोहरों को बनाने वाले राजमिस्त्रियों के नाम लोग नहीं जानते हैं. अगर जानते भी है तो सिर्फ धरोहर बनाने वालों को इमारते छोटी हो या बड़ी बगैर इनके नहीं बन सकते. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ खुर्शीद अनवर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने की.
मौके पर ओम प्रकाश पांडेय, उमा शंकर जायसवाल व बच्चुन चतरुवेदी आदि मौजूद थे. होटल कैमूर में प्रेसवार्ता के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवकों को नौकरी की चाह है. ऐसे में वह ट्रेनिंग लेकर कुछ काम करें. घर बनाने के काम में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को रोजगार मिलेगा.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा का नहीं चलना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग बिजली से परेशान है लेकिन जल्द ही इसका समाधान होगा. पत्रकारों द्वारा भभुआ रोड स्टेशन की बदहाली पर मैडम का ध्यान जब दिलाया गया तो उन्होंने ने इसके जल्द समाधान की बात कही.