Advertisement
लूट व हत्या का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
राकेश यादव पर भभुआ के अलावा दुर्गावती थाने में भी दर्ज है मामला भभुआ थाने की पुलिस ने शहर से किया गिरफ्तार भभुआ (कार्यालय) : कैमूर पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी. लूट व हत्या के कई मामलों में फरार चल रहे राकेश यादव को भभुआ थाने के थानेदार अविनाश कुमार […]
राकेश यादव पर भभुआ के अलावा दुर्गावती थाने में भी दर्ज है मामला
भभुआ थाने की पुलिस ने शहर से किया गिरफ्तार
भभुआ (कार्यालय) : कैमूर पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी. लूट व हत्या के कई मामलों में फरार चल रहे राकेश यादव को भभुआ थाने के थानेदार अविनाश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को राकेश यादव की भभुआ थाना क्षेत्र में हुए लूट, दुर्गावती थाना क्षेत्र में हुए हत्या व लूट के मामलों में तलाश थी. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि राकेश यादव एक पेशेवर अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी से बहुत हद तक लूट की घटनाओं पर लगाम लगेगी. पुलिस राकेश यादव से लगातार पूछताछ कर रही है़
भभुआ पुलिस को 07 अगस्त 2014 में मरिचांव गांव के पास से लूटी गयी सूमो गाड़ी, छह हजार रुपये नकद के मामले में उसकी तलाश थी. उक्त मामले में राकेश यादव मुख्य आरोपित है. राकेश सहित तीन लोग आबिद अंसारी व मैमु निशा नामक महिला ने छह अगस्त को सासाराम बस स्टैंड पहुंच भाड़े पर चलने वाली विश्रामपुर के पप्पू सिंह की सूमो गाड़ी को मरिचांव चलने के लिए 12 सौ रुपये में बुक किया था. जब गाड़ी मोहनिया पहुंची, तो एक और व्यक्ति को अपने गाड़ी में बैठा लिया और मरिचांव के लिये चल पड़े भभुआ-मोहनिया रोड पर मरिचांव के लिए जब सूमो गाड़ी मुड़ी, तो मरिचांव गांव से कुछ दूर पहले सूमो चालक नंदलाल बिंद को हथियार दिखा गाड़ी की चाबी छीन ली व उसके साथ मारपीट कर छह हजार रुपये व मोबाइल फोन लेकर चलते बने़ वहीं चालक नंदलाल का हाथ-पैर बांध कर खेत में छोड़ दिया.
सुबह होने पर नंदलाल ने इसकी सूचना भभुआ थाने को दी. पुलिस ने उक्त मामले में आबिद अंसारी व मैमु निशा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. लेकिन, मुख्य आरोपित राकेश यादव पुलिस पकड़ से बाहर था. राकेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने के आसार हैं. राकेश दुर्गावती थाना के दहला गांव का निवासी है. उसके पिता शिवधार यादव दहला गांव में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. राकेश के ऊपर दुर्गावती थाने में हत्या व लूट का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement