Advertisement
अस्पताल से चिकित्सक व कर्मचारी मिले गायब
गायब चिकित्सकों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश, मांगा स्पष्टीकरण भभुआ (सदर) : गुरुवार को सदर अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सक व कर्मचारी गायब पाये गये. इससे नाराज सिविल सर्जन ने गायब चिकित्सकों […]
गायब चिकित्सकों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश, मांगा स्पष्टीकरण
भभुआ (सदर) : गुरुवार को सदर अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सक व कर्मचारी गायब पाये गये. इससे नाराज सिविल सर्जन ने गायब चिकित्सकों व कर्मचािरयों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछा है.
सुबह 8:30 बजे सीएस व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एक बार फिर से सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और कर्मचारियों की कार्यशैली उभर कर सामने आ गयी.
ओपीडी में एक्स-रे सहित अन्य विभाग थे बंद : सीएस व डीपीएम ने औचक निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम अस्पताल स्थित ओपीडी कक्ष पहुंचे. वहां परची काउंटर पर ऑपरेटर तैनात दिखे. वहीं ओपीडी में डॉ अनंत कुमार व महिला चिकित्सक डॉ रचना पटेल मौजूद थे. मानदेयकर्मी संतोष कुमार भी मौजूद था. परंतु, 8:37 बजे तक ओपीडी स्थित एक्स-रे कक्ष, दंत व नेत्र चिकित्सक कक्ष फिजियोथेरेपी कक्ष, ओएसटी केंद्र, युवा केंद्र व महिला चिकित्सक कक्ष बंद थे और इसमें बैठने वाले चिकित्सक व कर्मचारी गायब थे.
इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ केके सिंह, नेत्र सहायक सौरभ कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट रजनीश पटेल, आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट विकास कुमार, क्लिनिकल कसायको लॉजिस्ट भावना गुप्ता आदि अपने कर्तव्य स्थल से नदारद रहे. इस दौरान अपने कर्तव्य से लापरवाही कर रहे कर्मियों से सीएस काफी नाराज दिखे और साथ चल रहे डीपीएम को सभी गायब कर्मियों का नाम नोट करते रहने की हिदायत दी.
अस्पताल परिसर में खड़ा प्राइवेट एंबुलेंस देख भड़के सीएस : ओपीडी के निरीक्षण के बाद सीएस एसएनसीयू की जांच करने पहुंचे तो सीएस ने अस्पताल परिसर में खड़ा पीले नंबर के एक एंबुलेंस को देख कर रूक गये और एंबुलेंस के संबंध में जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि किसी अस्पताल या क्लिनिक की प्राइवेट एंबुलेंस है जो एसएनसीयू सहित अस्पताल के अन्य रेफर मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का कार्य करता है. इसकी जानकारी पर सीएस आग बबूला हो उठे और डीपीएम को तुरंत एंबुलेंस का नंबर नोट कर उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया.
चाबी के इंतजार में बैठी रहीं महिला चिकित्सक : अब इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहें या अपनी-अपनी कार्यशैली. सीएस के निरीक्षण के दौरान डॉ रचना पटेल ड्यूटी पर समय से पहुंच चुकी थीं. परंतु, महिला चिकित्सक कक्ष की चाबी नहीं थी. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था संभाले अस्पताल प्रबंधक गिरीश चंद्र झा भी अनुपस्थित रहे. काफी इंतजार और मशक्कत के बाद अंतत: 8:46 बजे महिला चिकित्सक का कक्ष खोला गया. तब जाकर डॉ रचना पटेल ने आये मरीजों का इलाज शुरू किया.
सीएस के निरीक्षण में एएनएम पर भी हुई कार्रवाई : सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सीएस व डीपीएम मुख्य अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सुबह आठ बजे से दो बजे की शिफ्ट में कार्य करनेवाली सभी एएनएम भी सुबह नाै बजे तक गायब पायी गयी. जबकि, जांच के क्रम में उनके समय पर नाइट शिफ्ट में कार्य करनेवाली एएनएम को कार्य करते पाया गया.
सीएस ने डेशिफ्ट में तैनात एएनएम आकांक्षा यादव, अनीता कुमारी, ललिता कुमारी, सुशीला कुमारी, प्रतिभा कुमारी व नीलम कुमारी के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगी गयी है. निरीक्षण के क्रम में प्रसव कक्ष में आशा कार्यकर्ताओं के बेलाग इधर से उधर घुमने पर सीएस ने कुपित होकर प्रसव कक्ष में घुम रही एक आशा कार्यकर्ता को जम कर लताड़ लगायी और निर्देश दिया कि प्रसव कक्ष के बाहर तत्काल एक गार्ड की नियुक्ति का निर्देश दिया और मरीज व एएनएम के अलावा किसी को भी अंदर प्रवेश पर सख्त रूप से रोक लगाने को कहा.
अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी थे नदारद : सीएस के औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी से गायब रहे. केवल एक जवान ओपीडी में तैनात दिखा. सीएस ने गायब गार्डो के मामले पर निर्देश देते हुए कहा कि प्रसव कक्ष के अलावा अस्पताल के अन्य स्थानों पर आठ-आठ घंटे के शिफ्ट बना कर जवानों को तैनात करें और गार्डों का एक रोस्टर बना कर उसे प्रस्तुत करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement