भभुआ (नगर) : आंध्र प्रदेश एवं ओड़िशा में भारी तबाही मचाने के बाद झारखंड सहित बिहार प्रांत मे घुसे पैलिन ने पिछले रविवार की रात कैमूर जिले में दस्तक दे डाला. पाइलिन की तबाही से कैमूर जिला अछूता नहीं रह सका. गौरतलब है कि एक ओर नवरात्र की महानवमी और दशमी के दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावना थी.
रविवार की रात लगभग 9-10 बजे के बाद तूफान व बारिश ने काफी तबाही मचायी. भभुआ शहर के वार्ड संख्या 24 स्थित सैकड़ों साल पुराना पकड़ी का विशाल पेड़ उक्त मुहल्ले के तीन मकानों पर गिर गया, जिससे मकानों की दीवारों पर जगह –जगह दरारें आ गयीं. एक मकान की रेलिंग एवं पटिया, पाइप क्षतिग्रस्त हो गया.
इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को वन विभाग एवं एसडीओ ललन प्रसाद एवं नगर पर्षद सभापति आदि अधिकारियों की मौजूदगी में वन विभाग द्वारा मकानों पर गिरे पेड़ को काट कर हटवाया गया.