जमादार व जवान जख्मी
कैमूर में ट्रकचालकों ने जीटी रोड किया जाम, पुलिस पर पथराव कर्मनाशा/भभुआ : पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों के चालकों ने बुधवार की शाम उग्र रूप धारण कर लिया. ट्रक चालकों ने जीटी रोड को जाम करते हुए खजुरा के पास पुलिस द्वारा बनाये गये सुरक्षा घेरा पर हमला बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में चालकों […]
कैमूर में ट्रकचालकों ने जीटी रोड किया जाम, पुलिस पर पथराव
कर्मनाशा/भभुआ : पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों के चालकों ने बुधवार की शाम उग्र रूप धारण कर लिया. ट्रक चालकों ने जीटी रोड को जाम करते हुए खजुरा के पास पुलिस द्वारा बनाये गये सुरक्षा घेरा पर हमला बोल दिया.
सैकड़ों की संख्या में चालकों ने खजुरा में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एक पुलिस का जमादार व एक जवान जख्मी हो गया. एक समय बड़ी संख्या में ट्रकचालकों द्वारा किये जा रहे पथराव के कारण सुरक्षा में लगे बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भागना पड़ा.
बाद में पुलिस के जवानों ने लाठी चार्ज किया व स्थिति पर काबू पाने के लिए हवा में फायरिंग की.प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रक के चालकों ने खजुरा से आधा किलोमीटर पूरब जीटी रोड को जाम कर दिया. देखते ही देखते ट्रक चालक उग्र हो गये और यूपी बिहार सीमा पर खजुरा के पास सुरक्षा घेरा बनाये पुलिस जवानों पर टूट पड़े. सैकड़ों ट्रक चालक सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर अंधाधुंध पथराव शुरू कर दिया.
अचानक शुरू हुए पथराव के कारण जवानों को वहां से भागना पड़ा. इधर ट्रक चालकों की भीड़ में शामिल इंट्री माफियाओं ने मौके का लाभ उठाते हुए फायरिंग भी शुरू कर दी. लगातार हुए पथराव में जलालुद्दीन नामक जमादार व तीराज नामक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसे देख स्थिति पर काबू पाने के लिये पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज व हवा में फायरिंग भी की गयी.
लगभग एक घंटे तक युद्ध के मैदान में तब्दील जीटी रोड की स्थिति पर काबू पाया गया. पुलिस पर हमला करने में ट्रक चालकों के साथ-साथ इंट्री माफिया भी शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरप्रीत कौर घटनास्थल पर पहुंचीं. ट्रक चालकों का कहना था कि वे छळ दिनों से ट्रक को लेकर खड़े हैं. पुलिस जाने नहीं दे रही है. हमारे पैसे भी समाप्त हो गये हैं.
भूखे-प्यासे मरने पर विवश हैं. इससे आक्रोशित ट्रक चालकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. वहीं खजुरा के सामने यूपी बिहार सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा घेरा बना कर कैंप कर रही है ,ताकि कोई भी ट्रक यूपी सीमा में भाग कर प्रवेश न कर सके.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल के लिये रवाना हुई एसपी ने बताया कि किसी भी कीमत पर बगैर कार्रवाई के ट्रक चालकों को नहीं छोड़ा जायेगा. इसमें शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई करेगी.
बगैर जुर्माने के नहीं छोड़े जायेंगे ट्रक :
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश दिया है कि पकड़े गये लगभग पांच सौ की संख्या में ओवरलोडेड ट्रकों को बगैर जुर्माने के नहीं छोड़ा जायेगा. हालांकि बुधवार को भी जुर्माना की राशि देने के लिये कोई भी ट्रक का चालक या मालिक चेकपोस्ट पर नहीं पहुंचा.