नशे में बाइकवाले ने मारी टक्कर
भभुआ (सदर) : भभुआ-मोहनिया रोड पर बारे गांव के पास मंगलवार की रात 8:30 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में मरा युवक शहर के वार्ड नंबर 11 के रहनेवाले […]
भभुआ (सदर) : भभुआ-मोहनिया रोड पर बारे गांव के पास मंगलवार की रात 8:30 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में मरा युवक शहर के वार्ड नंबर 11 के रहनेवाले दिनेश सिंह उर्फ मोछू का 20 वर्षीय बेटा बलराम पटेल बताया जाता है. इस दुर्घटना में मृत युवक के साथ बाइक पर सवार मोहनिया के डिड़िखिली गांव के आकाश खरवार व रामगढ़ के गोलू कुशवाहा के साथ एक राहगीर बारे गांव के वंश नारायण सिंह बुरी तरह से घायल हो गये.
घायलों में गोलू व वंश नारायण शर्मा की हालत गंभीर बतायी जाती है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे बलराम पटेल व उसके साथी डिड़िखिली के आकाश खरवार व गोलू कुशवाहा एक ही बाइक पर सवार होकर भभुआ से मोहनिया की ओर जा रहे थे.
बाइक बलराम चला रहा था. इसी दौरान उक्त सड़क पर बारे गांव के पास शौच कर घर वापस जा रहे बारे गांव के वंश नारायण शर्मा (52 वर्ष) को बाइक सवारों ने जबरदस्त धक्का मार दिया. बाइक की तेज गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधेड़ को धक्का मारने के बाद युवकों की बाइक सड़क किनारे रखी गुमटी से जा टकरायी. गुमटी से टकराने के बाद बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं धक्के से ग्रामीण सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
इधर घटना की खबर मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पुलिस व एंबुलेंस को रवाना किया. एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बनारस रेफर कर दिया गया. घटना की खबर फैलते ही सदर अस्पताल में मृत युवक के परिजन सहित लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. इस दौरान एएसपी सुशील कुमार व डॉ प्रमोद सिंह सहित अनेक लोग घायलों के बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था करने में काफी तत्पर दिखे.
युवकों पर हैं चोरी व छिनतई के मामले : सड़क दुर्घटना में मृत युवक व उसके साथी नशे में थे.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया की शहर के वार्ड नंबर 11 के बलिराम पटेल व आकाश खरवार पर पूर्व में चोरी व छिनतई के तीन-चार मामले चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन्हीं मामलों में युवक को हाजिर होने का बार-बार पुलिस ताकिद कर रही थी. युवक थाने में उपस्थित होने के बजाये पुलिस से भागे फिर रहे थे. युवक के साथ रही बाइक (बीआर 45 बी- 7117) को भी पुलिस संदिग्ध मानते हुए इसके मालिक के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इलाज के दौरान ही एक घायल युवक अस्पताल से भागा :
सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो लोग तो बनारस रेफर कर दिया गया. लेकिन, घायल चोरी व छिनतई के आरोपी आकाश कुशवाहा का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके मांझी की देख रेख में चल रहा था.लेकिन, इलाज के दौरान ही युवक देर रात अस्पताल से फरार हो गया.