सुशील मोदी पर FIR, पर अब भी हैं धोती-कुर्ता, लैपटॉप, स्कूटी व टीवी सेट बांटने पर कायम

पटना/भभुआ : भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भभुआ में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. कैमूर जिले के भभुआ में कल भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य में चुनाव के बाद अगर भाजपा की सरकार बनती है तो दलितों को टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 12:39 PM

पटना/भभुआ : भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भभुआ में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. कैमूर जिले के भभुआ में कल भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य में चुनाव के बाद अगर भाजपा की सरकार बनती है तो दलितों को टीवी एवं लैपटॉप बांटा जायेगा. इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि गरीबों को साल में एक बार धोती एवं कुर्ता भी दिया जायेगा. वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम जनता को यह बताएं कि जब उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो उनके हित में किस तरह की योजना बनायी गयी है.

सुशील मोदी ने कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम जनता को बतायें कि हमारी सरकार बनने पर हम उनके लिए क्या करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हजार बार मैं इस बात को दोहराउंगा कि हमारी सरकार बनने पर हम उनके लिए क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि हम दलितों को टीवी सेट देंगे और 50 हजार छात्रों को लैपटॉप भी देंगे.

एफआइआर दर्ज होने के बावजूद सुशील कुमार मोदी के तेवर नरम नहीं हुए हैं. अब उन्होंने एलान किया है अगर उनकी पार्टी की सरकारबनती है, तो छात्राओं कोस्कूटीदी जायेगी.

भभुआ पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. सुशील मोदी के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौर हो कि सोमवार को भभुआ में भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के नामांकन में शामिल के लिए सुशील मोदी यहां आये थे. नामांकन के बाद सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो दलित बस्ती में लैपटॉप और टीवी बांटेंगे. इसके साथ ही गरीबों को धोती और कुर्ता खरीदने के लिए पैसा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version