17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को आधे से भी कम मिल रहा पानी

भभुआ (कार्यालय) : लगातार एक महीने से बारिश नहीं होने के कारण जिले में आकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसानों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोन उच्चस्तरीय नहर से कैमूर को आधे से भी कम पानी मिलने के कारण किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. ऐसे में आक्रोशित […]

भभुआ (कार्यालय) : लगातार एक महीने से बारिश नहीं होने के कारण जिले में आकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसानों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोन उच्चस्तरीय नहर से कैमूर को आधे से भी कम पानी मिलने के कारण किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. ऐसे में आक्रोशित किसान कहीं सड़क जाम, तो कहीं अधिकारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. यही नहीं पानी को लेकर कई जगहों पर किसानों के बीच भी मारपीट शुरू हो गयी है.
कैमूर जिला धान का कटोरा कहा जाता है. यहां की अधिकतर आबादी धान की फसल पर निर्भर है और अभी तक किसान अपनी सारी पूंजी धान की फसल में लगा चुके हैं. लेकिन अंतिम दौर में लगातार एक महीने से बारिश नहीं होने व पर्याप्त मात्रा में नहरों से पानी नहीं मिलने के कारण फसल को मरते हुए देख रहे हैं. सारी पूंजी लगने के बाद भी फसल को मरते देख किसानों को अब सालों भर भूखे रहने की चिंता सता रही है. ऐसे में आक्रोशित होकर किसान कहीं सड़क जाम तो कहीं अधिकारियों के साथ मारपीट करने को उतारू हैं. यही नहीं पानी को लेकर किसानों के बीच भी आये दिन लाठियां चल रही हैं.
इधर, अधिकारी भी ऊपर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने का लाचारी प्रकट कर रहे हैं. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इंद्रपुरी बराज से सोन उच्च स्तरीय नहर में रोहतास होते हुए कैमूर पानी आता है. लेकिन, मौजूदा समय में कैमूर को इंद्रपुरी बराज से सोन उच्च स्तरीय नहर में आधे से भी कम पानी मिल रहा है. ऐसे में हम भी अपने आप को लाचार महसूस कर रहे हैं. इधर, अधिकारियों को भी किसानों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें