गेटमैन, केबिनमैन व स्टेशन मास्टरों से होगी पूछताछ
पुसौली (कैमूर) : गया-मुगलसराय रेलखंड के पुसौली स्टेशन पर हुई मालगाड़ी दुर्घटना के मामले में अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वैगनों की जांच के लिए हाजीपुर जोन से अधिकारियों की टीम बुधवार को पुसौली स्टेशन पर पहुंची व जांच की. इसमें क्षतिग्रस्त वैगन, क्षतिग्रस्त […]
पुसौली (कैमूर) : गया-मुगलसराय रेलखंड के पुसौली स्टेशन पर हुई मालगाड़ी दुर्घटना के मामले में अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वैगनों की जांच के लिए हाजीपुर जोन से अधिकारियों की टीम बुधवार को पुसौली स्टेशन पर पहुंची व जांच की.
इसमें क्षतिग्रस्त वैगन, क्षतिग्रस्त स्टेशन व क्षतिग्रस्त शौचालय आदि कई बिंदुओं पर जांच हुई. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हऊ स्टेशन से लेकर पुसौली स्टेशन के बीच दुर्घटना के दिन कार्यरत केबिन मैन, गेटमैन व स्टेशन मास्टर को रिकॉल भेजा गया है. मुगलसराय मंडल में बुला कर अलग अलग जगहों पर इनसे पूछताछ की जायेगी.
इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपने के बाद लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में मुगलसराय मंडल में पीआरइ पी मल्होत्रा ने बताया कि हाजीपुर जोन से अधिकारियों की टीम पुसौली पहुंच गयी. दुर्घटना क सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.