जोर-शोर से बंट रही मतदाता परची
जोर-शोर से बंट रही मतदाता परचीचैनपुर (कैमूर). विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के सभी बीएलओ द्वारा युद्ध स्तर पर मतदाता परची का वितरण किया जा रहा है. इस मतदाता परची पर चुनाव आयोग की भी नजर है, जबकि डीएम का भी सख्त निर्देश है कि 10 अक्तूबर तक सारे मतदाता परची को बांट देना […]
जोर-शोर से बंट रही मतदाता परचीचैनपुर (कैमूर). विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के सभी बीएलओ द्वारा युद्ध स्तर पर मतदाता परची का वितरण किया जा रहा है. इस मतदाता परची पर चुनाव आयोग की भी नजर है, जबकि डीएम का भी सख्त निर्देश है कि 10 अक्तूबर तक सारे मतदाता परची को बांट देना है. इस कार्य के लिए बीएलओ की सहायता के लिए सहायक बीएलओ के रूप में महिला शिक्षिकाओं को भी लगाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर ने बताया कि रोजाना शाम को उस दिन के वितरित किये गये मतदाता परची का विवरण बीएलओ द्वारा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी या संबंधित कोषांग को देना है. वन्य प्राणी सप्ताह पर बच्चों ने बनायी पेंटिग प्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) वन विभाग ने गुरुवार को प्राणी सप्ताह दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 18 स्थित कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच चित्रांकन, निबंधन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर आठ तक की कुल 180 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं को निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त दिये गये. चयनित छात्राओं को वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत सिंह व वन क्षेत्रा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर निर्णायक मंडल के रुप में विद्यालय की शिक्षिका प्रेमा कुमारी, तृप्ती सिंह, ममता कुमारी, अंजू कुमारी व समन्वयक के रूप में राकेश कुमार श्रीवास्तव व रवींद्र कुमार राय मौजूद थे. वहीं मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह वन विभाग द्वारा मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वन्य प्राणी के रक्षा तथा वनों के रखरखाव के बारे में दिखाया जा रहा है. .फोटो….. 17. प्रतियोगिता में शामिल बच्चे दिल का दौरा पड़ने से पंचायत सचिव की मौतरामपुर (कैमूर). बेलांव पंचायत सचिव अली हुसैन को दिल का दौरा पड़ने से मोहनिया स्थित आवास में उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा गया.