लाल गलियारे में विकास की हरियाली
– अधौरा के निवासियों ने किया योजनाओं का चुनाव – डीएम, एसपी व वरीय अधिकारियों ने किया अनोखा प्रयोग अधौरा (कैमूर) : लाल गलियारे के नाम से जाना जानेवाला नक्सलग्रस्त क्षेत्र अधौरा के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नायाब प्रयोग किया गया. इसके अंतर्गत अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में समान रूप से […]
– अधौरा के निवासियों ने किया योजनाओं का चुनाव
– डीएम, एसपी व वरीय अधिकारियों ने किया अनोखा प्रयोग
अधौरा (कैमूर) : लाल गलियारे के नाम से जाना जानेवाला नक्सलग्रस्त क्षेत्र अधौरा के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नायाब प्रयोग किया गया. इसके अंतर्गत अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में समान रूप से विकास के लिए गांववालों द्वारा योजनाओं का चयन किया गया.
शनिवार को डीएम एवं एसपी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी अधौरा पहुंचे. यहां अधौरा प्रखंड के सभी गांवों के ग्रामीणों को पूर्व से सूचना देकर प्रखंड मुख्यालय बुलाया गया था. लगभग तीन घंटों तक डीएम समेत जिले के वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की सहमति से आइएपी एवं माडा के तहत 43 गांवों में दो सौ योजनाओं का चयन किया गया. इसके अंतर्गत अधौरा के लगभग सभी गांवों में पीसीसी सड़क ईंटीकरण जैसी योजनाओं का चयन ग्रामीणों के सहमति से किया गया.
योजनाओं के चयन में अनुसूचित जन जाति बहुल गांवों के लोगों के विकास के लिए विशेष योजनाओं का चयन किया गया. अधौरा के लोगों के लिए यह पहला मौका था, जब उक्त प्रखंड के ग्रामीणों ने स्वयं अपने गांवों के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया.
वहीं, गांववालों से डीएम ने पहले से चल रही योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही खामियां मिलने पर ऑन स्पॉट कार्रवाई का आदेश दिया. डीएम अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अधौरा के हर गांवों के विकास ग्रामीणों द्वारा स्वयं चयनित योजनाओं को आइएपी एवं माडा के तहत ग्रामीणों के निगरानी में कराया जाये, ताकि सभी गांवों का समान विकास एवं योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.