बिहार विस चुनाव : भभुआ में पीएम की सभा को मिल सकती है सशर्त इजाजत

पटना/भभुआ. कैमूर जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर को भभुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भाजपा को सशर्त इजाजत देने का मन बनाया है. सभा के लिए भाजपा की तरफ दूसरा आवेदन देने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार की देर रात एयरपोर्ट मैदान का दौरा कर वहां की कमियों व जरूरतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:32 AM

पटना/भभुआ. कैमूर जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर को भभुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भाजपा को सशर्त इजाजत देने का मन बनाया है. सभा के लिए भाजपा की तरफ दूसरा आवेदन देने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार की देर रात एयरपोर्ट मैदान का दौरा कर वहां की कमियों व जरूरतों का जायजा लिया. इसके बाद तय किया गया कि सशर्त अनुमति दी जायेगी. पता चला है कि पार्टी अगर एयरपोर्ट मैदान के उत्तरी हिस्से के निजी भूखंडों के लिए अनापत्ति पत्र लाती है, तो उसे मैदान उपलब्ध करा दिया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए मैदान की उत्तरी बाउंड्री को तोड़ना पड़ेगा.

इसके पहले प्रशासन ने सभास्थल छोटा हाेने के कारण सुरक्षा-व्यवस्था की दिक्कतें मद्देनजर भाजपा का आवेदन खारिज कर दिया था. इधर, इसको लेकर भाजपा ने दिन में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार भाजपा के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को भभुआ एयरपोर्ट मैदान में प्रधानमंत्री की सभा निर्धारित है, लेकिन वहां के डीएम ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है, जबकि एसपीजी ने एएसएल रिपोर्ट में सभा को हरी झंडी दे दी है. इसकी सूचना भी कैमूर के डीएम को दे दी गयी है, लेकिन डीएम ने राज्य सरकार के दवाब में अभी तक सभा की अनुमति नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version