दुधिया रोशनी से जगमग होंगी मोहनिया की सड़कें
दुधिया रोशनी से जगमग होंगी मोहनिया की सड़कें एक करोड़ 31 लाख 95 हजार की लागत से लगेंगी 182 एलइडी लाइटें प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) नगर पंचायत की प्रधान सड़कें दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. नगर पंचायत द्वारा स्टेशन रोड में 23 लाख 20 हजार की लागत से 32 एलइडी लाइटें लगायी गयी हैं. मोहनिया-रामगढ़ पथ […]
दुधिया रोशनी से जगमग होंगी मोहनिया की सड़कें एक करोड़ 31 लाख 95 हजार की लागत से लगेंगी 182 एलइडी लाइटें प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) नगर पंचायत की प्रधान सड़कें दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. नगर पंचायत द्वारा स्टेशन रोड में 23 लाख 20 हजार की लागत से 32 एलइडी लाइटें लगायी गयी हैं. मोहनिया-रामगढ़ पथ पर उत्तर में फायर बिग्रेड कार्यालय से लेकर दक्षिण में मोहनिया-भभुआ पथ पर अवारी तक 43 लाख 50 हजार की लागत से 60 लाइटें को लगायी गयी हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो की उत्तरी व दक्षिणी सर्विस लेन के किनारे अभी 65 लाख 25 हजार की लागत से 90 लाइटें लगायी जायेंगी. इसमें उत्तरी सर्विस लेन में संजीवनी हॉस्पिटल से लेकर महिंद्रा एजेंसी तक 30 लाख 45 हजार की लागत से 42 लाइटें व दक्षिणी सर्विस लेन में रामेश्वरम छविगृह से स्वास्तिक होटल तक 34 लाख 80 हजार की लागत से 48 लाइटें लगायी जायेंगी. एनएचएआइ द्वारा भविष्य में जीटी रोड के विस्तार को लेकर संशय बरकरार होने के कारण जीटी रोड की दोनों सर्विस लेनों में लाइट नहीं लगायी जा सकी है. एनएचएआइ से सड़क के विस्तार की जानकारी भी मांगी गयी है. लेकिन विधान सभा चुनाव की व्यस्तता के कारण यह मामला लटका हुआ है. नगर पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 66 लाख 70 हजार की लागत से 92 एलइडी लाइटों को लगाया जा चुका है. कुल लाइटों को लगाने में एक करोड़,31 लाख 95 हजार की लागत लगेगी. 182 में 92 लाइटें लगायी जा चुकी हैं. शेष 65 लाख 25 हजार की लागत से 90 लाइटें दोनों सर्विस लेन के किनारे लगायी जानी है. क्या कहते हैं चेयरमैन चेयरमैन विक्रम वोस्की ने बताया कि अब तक 92 लाइटों को लगाया जा चुका है. सर्विस लेन के किनारे 90 लाइटों को लगाया जायेगा. लाइटें उपलब्ध हैं. एनएचएआइ से सड़क विस्तार का नक्शा मांगा गया है. चुनाव बाद नक्शा मिलते ही लाइटों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.