गुजरात का ब्रह्मपिशाच बिहार में घूम रहा : लालू

चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा स्थित हाइस्कूल के मैदान में महागंठबंधन प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भोजपुरी में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता से दूर रह के हम जी ना पाईब, आप लोगन आउर नजदीक आ जाई जा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:03 PM

चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा स्थित हाइस्कूल के मैदान में महागंठबंधन प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भोजपुरी में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता से दूर रह के हम जी ना पाईब, आप लोगन आउर नजदीक आ जाई जा.

इतना सुनते ही सभा में उपस्थित लोग बैरिकेडिंग को लांघ स्टेज के पास पहुंच गये. सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात का ब्रह्मपिशाच, इस समय बिहार में घूम रहा है. इस पिचास को लालू ही भगायेगा. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि पीली सरसों व मिर्चा की बुकनी जब धुकब न त उ पिशाच, अइसन भागी कि फिर ना आयी. उन्होंने मायावती व मोदी पर दलितों और पिछड़ों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को बुरबक बना कर सत्ता हासिल की. दोनों भाइयों के मिलन से घबराये विरोधी लालू बोले कि वह व नीतीश दोनों पिछड़े जाति से हैं.

उनकरा एक होता देख विरोधी के दांत लागत बा. अब हम दोनों भाई मिल कर सभी पार्टियों को बिहार से उखाड़ देंगे. उन्होंने 90 के दशक की बात करते हुए कहा कि ए बाबा इ याद बा पहले के ऊ दिन जब खटिया तोहरे और मचिया तोहरे. लेकिन, डेरा के ओकरा से उठे के पड़त रहे. लेकिन, अब केहु आपके उठा के देखा देबे ई लालू आऊर नीतीश के देन है. मेरे जिंदा रहते नहीं खत्म हो सकता आरक्षण सभा के दौरान सुप्रीमो ने मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं कि आरक्षण खत्म करेंगे. क्या आपको लगता है कि लालू के रहते गरीबों, दलितों, पिछड़ों का यह हक कोई छीन सकता है.

जब तक लालू यादव जिंदा है, कोई भी माई का लाल पैदा नहीं हुआ है कि जो आरक्षण खत्म कर दे. ये लालू कभी भी दलितों व पिछड़ों का सिर झुकने नहीं देगा. मोदी ने युवाओं को दिया झांसाकालाधन पर चुटकी लेते हुए लालू यादव ने कहा कि लोकसभा के दौरान मोदी ने कहा था कि काला धन लायेंगे. 15-15 लाख लोगों के खाता में जमा करायेंगे. भईया बतावजा की कालाधन आइल का ? आउर केकरा केकरा के खाता में 15 लाख रुपयइया आइल बा बताव जा. मोदी आप लोगों को बहला फुसला कर अपने दिल्ली पहुंच गया और आप जहां के तहां हैं.

लेकिन, अब सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि हस्तिनापुर में भी बिहारियों का डंका बजेगा. लालू ने सवाल किया कि 56 इंच के ऊ छाती खाली गरीब दलित खातिर बा कि पाकिस्तान आउर चीन के 56 इंच वाला सीना कब देखइंहे. महागंठबंधन प्रत्याशी महाबली सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इन्होंने इस क्षेत्र में काफी विकास किया है और आगे भी करेंगे. महाबली सिंह सभा को संबोधित करते हुए विकास के नाम पर वोट मांगते हुए तीर पर मुहर लगाने की बात कही. सभा को चंद्रप्रकाश आर्या, शमशेर बहादुर सिंह सहित मुन्ना खां, शौकत खां आदि ने भी संबोधित किया जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सलाहुद्दीन अंसारी व देखरेख भोलानाथ द्वारा किया गया. इस मौके पर सभा में बिरजू पटेल, धीरेंद्र सिंह व संतोष पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version