बिता सप्ताह रहा मोहनिया के लिए दुखद

बिता सप्ताह रहा मोहनिया के लिए दुखद तीन बड़े हादसों में दर्जनों की मौत, कई घायल मोहनिया(कैमूर). बिता सप्ताह मोहनिया क्षेत्र के लिए काफी दुखद रहा. मोहनिया के पांच किलोमीटर के दायरे में चौतरफा सड़क हादसों में दर्जनों की मौत हुई, तो कई घायल हुए. छह अक्तूबर की रात 10 बजे मोहनिया-सासाराम पथ पर ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:50 PM

बिता सप्ताह रहा मोहनिया के लिए दुखद तीन बड़े हादसों में दर्जनों की मौत, कई घायल मोहनिया(कैमूर). बिता सप्ताह मोहनिया क्षेत्र के लिए काफी दुखद रहा. मोहनिया के पांच किलोमीटर के दायरे में चौतरफा सड़क हादसों में दर्जनों की मौत हुई, तो कई घायल हुए. छह अक्तूबर की रात 10 बजे मोहनिया-सासाराम पथ पर ट्रक हादसा व मोहनिया वाराणसी पथ पर बस दुर्घटना में लगभग दर्जनों लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मोहनिया से महज तीन किलोमीटर दूर भभुआ थाना अंतर्गत रतवार में रविवार की दोपहर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी की मौत तो नहीं हुई. लेकिन, घायलों की स्थिति काफी चिंताजनक बतायी जाती है. इन हादसों के पीछे के कारणों को देखे तो मुख्यत: एनएच स्थित ढाबे व मैकेनिकों के गैराज के सामने सड़कों पर खड़ी गाड़ियां हैं. पूर्व में भी कई बड़ी घटना हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version