ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये सैफ जवानों को मिली जमानत
ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये सैफ जवानों को मिली जमानत भभुआ(कोर्ट). कंपोजिट चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने वाले सैफ व एसआईएस कुल 37 जवानों को छापेमारी कर एसपी कैमूर हरप्रीत कौर द्वारा पकड़े गये जवानों में 32 सैफ जवानों का व्यवहार न्यायालय भभुआ से मंगलवार को जमानत मिल गया है. न्यायालय सूत्रों से […]
ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये सैफ जवानों को मिली जमानत भभुआ(कोर्ट). कंपोजिट चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने वाले सैफ व एसआईएस कुल 37 जवानों को छापेमारी कर एसपी कैमूर हरप्रीत कौर द्वारा पकड़े गये जवानों में 32 सैफ जवानों का व्यवहार न्यायालय भभुआ से मंगलवार को जमानत मिल गया है. न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध वसूली करनेवाले पांच आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. ज्ञात हो कि मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर लगाये सैफ व एसआईएस के जवानों के विरुद्ध ट्रकों से अवैध वसूली की गुप्त खबर पर बीते शुक्रवार को कैमूर एसपी द्वारा दंडाधिकारी रामाशंकर सिंह के नेतृत्व में धाबा का गठन कर सैफ जवानों के बैरक में छापेमारी की. छापेमारी में वहां ड्यूटी पर लगाये गये सभी जवानों के सूटकेश व बैग तक को खंगाला गया. बैरक की तलाशी के दौरान 6.38 लाख रुपये बरामद किया गयो थे एसपी कैमूर ने सभी सैफ व एसआईएस जवानों सहित सेल्स टैक्स के डाटा ऑपरेटर पर मोहनिया थाना में धारा 385/ 34 भादवि के तहत मामला दर्ज करा सभी जवानों को लाइन हाजिर कर दिया गया था. 37 प्राथमिकी अभियुक्तों में से मंगलवार को 32 आरोपी कोर्ट में हाजिर हो कर जमानत का आवेदन दिया था जिन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जमानत दी गयी.