भभुआ शहर मेे मोदी ने किया रोड शो

भभुआ शहर मेे मोदी ने किया रोड शो – विकास की धार के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा जनता से वोटभभुआ(सदर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के एक दिन बाद बिहार प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उसी हवाई अड्डा मैदान से शहर में रोड शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

भभुआ शहर मेे मोदी ने किया रोड शो – विकास की धार के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा जनता से वोटभभुआ(सदर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के एक दिन बाद बिहार प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उसी हवाई अड्डा मैदान से शहर में रोड शो किया. जूनियर मोदी अपराह्न दो बजे हेलीकॉप्टर से हवाई ड्डा मैदान पहुंचे और वहां से खुली जीप में भभुआ के भाजपा प्रत्याशी आनंद भूषण पांडेय के समर्थन में पूरे शहर काक भ्रमण किया. मोदी के शहर भ्रमण के दौरान काफभ् संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिलों और चारपहिया वाहन पर मौजूद रह कर नगर का भ्रमण किया. शहर भ्रमण के दौरान सुशील मोदी ने खुली जीप से शहर के देवी जी मंदिर रोड होते हुए पटेल चौक, ब्लॉक् मोड़, एकता चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए बिहार के विकास के लिए प्रत्याशी के पक्ष में आम लोगों से समर्थन मांगा. सुशील मोदी के रोड शो से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और लोगों से 16 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. ……………..फोटो………..12. शहर में सुशील मोदी का रोड शो

Next Article

Exit mobile version