भाजपा आरक्षण की समर्थक : अमित शाह

भाजपा आरक्षण की समर्थक : अमित शाहकहा, लोगों को गुमराह करना बंद करें लालू व नीतीशबिहारी ही करेगा शासन, पर लालू व नीतीश नहींबिहार के विकास के लिए भाजपा कटिबद्धफोटो:-13 एसएएस 20-सभा को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष.प्रतिनिधि, राजपुर (रोहतास)बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देश भर में अाशंकाओं का दौर अब खत्म हो गया है. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

भाजपा आरक्षण की समर्थक : अमित शाहकहा, लोगों को गुमराह करना बंद करें लालू व नीतीशबिहारी ही करेगा शासन, पर लालू व नीतीश नहींबिहार के विकास के लिए भाजपा कटिबद्धफोटो:-13 एसएएस 20-सभा को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष.प्रतिनिधि, राजपुर (रोहतास)बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देश भर में अाशंकाओं का दौर अब खत्म हो गया है. भाजपा के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. क्योंकि, बिहार में भाजपा की लहर अब तूफान में तब्दील हो गयी है. ये बातें मंगलवार को राजपुर हाइस्कूल मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं. वह नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पूरे भाषण में श्री शाह के निशाने पर लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. दोनों की आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग बातें बनाना व जनता को गुमराह करना बंद करें. भाजपा आरक्षण की समर्थक है. उन्होंने कहा कि बिहार के गांवों में कहीं भी तीन फेज बिजली नहीं है. गावों तक सड़कें नहीं हैं. अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. यहां की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि जगंलराज से छुटकारा दिलाने के लिए भाजपा ने नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता सौंपी. लेकिन, भाजपा को ही धोखा देकर नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस से हाथ मिला लिया. जनता उन दिनों की बात भूली नहीं है. आज भी अपहरण, लूट व हत्या को याद कर जनता की रूह कांप जाती है. उस दौर को भूल कर जनता आज विकास की राह पर भाजपा के साथ चलने को तैयार है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कभी कौवा मारने, कभी चूहा मारने, तो कभी सिंदूर व हल्दी चबाने की बात करते हैं. उनका यह टोटका नहीं चलेगा, बिहार में बिहारी ही शासन करेगा. वह बिहारी, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भाजपा का कोई नेता होगा.

Next Article

Exit mobile version