कुशासन से मुक्ति चाहती है बिहार की जनता

कुशासन से मुक्ति चाहती है बिहार की जनता चांद/रामगढ़. बिहार की जनता ऊबी हुई है. वह कुशासन से मुक्ति चाहती है. भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है .लालू, नीतीश और कांग्रेस से परेशान बिहार की जनता बदलाव चाहती है. पर, अब बदलाव होकर ही रहेगा. यहां की जनता का उत्साह देख कर साफ है कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:13 PM

कुशासन से मुक्ति चाहती है बिहार की जनता चांद/रामगढ़. बिहार की जनता ऊबी हुई है. वह कुशासन से मुक्ति चाहती है. भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है .लालू, नीतीश और कांग्रेस से परेशान बिहार की जनता बदलाव चाहती है. पर, अब बदलाव होकर ही रहेगा. यहां की जनता का उत्साह देख कर साफ है कि यहां बदलाव को कोई रोक नहीं सकता. यहां भाजपा की सरकार हर हाल में बन कर रहेगी. ये बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए रामगढ़ की सभा में उन्होंने लोगों से कहा कि लोकसभा के चुनाव में भी यहां के लोगों ने उनकी नाक बचायी थी और इस बार भी कटनी नहीं चाहिए. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी मौजूद थे. श्री सिंह ने अपने संबोधन में लोगों के सामने पानी, बिजली, स्कूल, सड़क, भ्रष्टाचार, अपहरण, बलात्कार की घटनाओं के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता का सवाल भी उठाया. उन्होंने लोगों से जानना चाहा कि उन्हें दुर्गावती जलाशय से पानी मिल रहा है या नहीं. उनके यहां के स्कूलों में शिक्षक आते हैैं या नहीं.बिजली आती है या नहीं. जब लोगों ने कहा कि बिना बिजली के ही बिल आता है, तो चुटकी लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि चलिए यहां आपलोगों के पास कुछ तो आता है.केंद्रीय गृहमंत्री ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार लोगों के जीवनस्तर में सुधार के लिए काम कर रही है. श्री सिंह ने युवाओं के विकास में स्किल इंडिया और मुद्रा बैंक की योजनाओं की भूमिका की चर्चा करते हुए अपनी सरकार के कामकाज को लोगों के व्यापक हित में बताया. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों को घर बनाने के लिए पांच-पांच डिसमिल जमीन दी जायेगी. सरकार बनते ही खड़ी हो जायेगी गुंडों की खाट : पांडेयकेंद्रीय गृहमंत्री के साथ आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि जैसे ही बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी, यहां गुंडों की खाट खड़ी हो जायेगी. यह भी कि केंद्र की तरह अगर बिहार में भी भाजपा की सरकार बनती है, तो इस सूबे की उन्नति कोई रोक नहीं सकता. उनके मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश का सिर ऊंचा किया है, भले ही विपक्षी कुछ भी कहें. भाजपा नेताओं की सभा में रामगढ़ के भाजपा उम्मीदवार अशोक सिंह व चैनपुर के पार्टी प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद ने भी अपनी बातें रखीं.

Next Article

Exit mobile version