इ-फार्मेसी के विरोध में बंद रहीं जिले की दवा दुकानें
पूरे जिले कीदुकानों में लटके रहे ताले भभुआ (सदर) : ऑनलाइन दवाओं की खरीद (इ-फार्मेसी) के केंद्र सरकार के प्रस्तावित कदम के विरोध में बुधवार को शहर सहित पूरे जिले के दवा विक्रेता हड़ताल पर रहे. इस दौरान आकस्मिक छोड़ हजारों दुकानों के ताले नहीं खुले. दवा दुकानों के नहीं खुलने से मरीज व आमजन […]
पूरे जिले कीदुकानों में लटके रहे ताले
भभुआ (सदर) : ऑनलाइन दवाओं की खरीद (इ-फार्मेसी) के केंद्र सरकार के प्रस्तावित कदम के विरोध में बुधवार को शहर सहित पूरे जिले के दवा विक्रेता हड़ताल पर रहे. इस दौरान आकस्मिक छोड़ हजारों दुकानों के ताले नहीं खुले.
दवा दुकानों के नहीं खुलने से मरीज व आमजन बुधवार को इधर-उधर भटकते दिखाई पड़े. वहीं कुछ लोगों को सरकारी अस्पतालों से दवा लेनी पड़ी. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ई- फार्मेसी सिक्योर से केवल विक्रेताओं को हीं नहीं, बल्कि मरीजों को भी परेशानी होगी. सभी ऑनलाइन दवा व्यवसाय को नियमित करने के लिए कानून में परिवर्तन के विरोध में हैं.
सरकार का इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री को नियमित करने के कदम से दवा रियेक्शन का जोखिम बढ़ेगा व कम गुणवत्ता, गलत ब्रांड व नकली उत्पादों के प्रवेश का रास्ता खुलेगा. यह अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
बंद दवा दुकानों को देख निराश लौटे मरीज: शहर में दवा दुकानदारों की हड़ताल के चलते और मेडिकल स्टोर नहीं खुलने से कई मरीजों को बिना दवा लिए हीं वापस लौट जाना पड़ा. वहीं कई मरीजों को हड़ताल का पता नहीं होने के कारण वे दवा लेने मेडिकल स्टोर पर पहुंचे. लेकिन, दुकान बंद होने के कारण बिना दवा लिए ही घर जाना पड़ा.