मोहनिया के 14 व रामगढ़ के12 प्रत्याशियों के भाग्य आज इवीएम में होंगे लॉक
मोहनिया के 14 व रामगढ़ के12 प्रत्याशियों के भाग्य आज इवीएम में होंगे लॉक दोनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 5,03074 मतदाता करेंगे वोटप्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) दूसरे चरण के मतदान में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 26 प्रत्याशी मैदान के भाग्य आज इवीएम में लॉक होंगे. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार […]
मोहनिया के 14 व रामगढ़ के12 प्रत्याशियों के भाग्य आज इवीएम में होंगे लॉक दोनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 5,03074 मतदाता करेंगे वोटप्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) दूसरे चरण के मतदान में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 26 प्रत्याशी मैदान के भाग्य आज इवीएम में लॉक होंगे. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार व रामगढ़ से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि दोनों विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय लड़ाई बतायी जाती है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जहां महागंठबंधन, एनडीए व बसपा में त्रिकोणीय लड़ाई है. वहीं मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चंद्रशेखर पासवान तीसरा कोण बना रहे हैं. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 247870 है. इसमें 131703 पुरुष, 116145 महिला व 22 अन्य हैं. वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 255204 मतदाताओं में 135134 पुरुष, 120038 महिला व 31 अन्य हैं. प्रशासन का दावा है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस साल मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है.सुरक्षाबलों के घेरे में होगा वज्रगृह चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम मशीन को डड़वा स्थित बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में रखा जायेगा. वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अर्द्धसैनिक बलों के हाथों में सौंपी गयी. यहां 24 घंटे जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. इस वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पिछले दिनों डीएम दिवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर ने लिया था. इवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए कर्मी चुनाव की पूरी तैयारियों के बीच गुरुवार को मतदानकर्मी मुख्यालय से इवीएम सहित अन्य जरूरी समानों के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होनी है. चुनाव की सरी गतिविधियों की जानकारी देगा कंट्रोल रूम चुनाव संबंधी शिकायत व जानकारी के लिए अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है. यहां एक पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियां रखेंगे. कंट्रोल रूम में दूरभाष भी लगाया गया है. इसका नंबर 06187- 222340 है. उक्त नंबर डायल कर चुनाव संबंधी सूचना व शिकायत मुख्यालय को दी जा सकती है.