पुराना बाजार के पास कार के धक्के से वृद्ध घायल
पुराना बाजार के पास कार के धक्के से वृद्ध घायल भभुआ (सदर). शहर के पुराना बाजार में गुरुवार को कार के धक्के से पैदल जा रहा एक वृद्ध घायल हो गया.शहर के वार्ड नंबर 14 के रहनेवाले 65 वर्षीय जवाहर राम एकता चौक स्थित अपनी जूते की दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान पुराना […]
पुराना बाजार के पास कार के धक्के से वृद्ध घायल भभुआ (सदर). शहर के पुराना बाजार में गुरुवार को कार के धक्के से पैदल जा रहा एक वृद्ध घायल हो गया.शहर के वार्ड नंबर 14 के रहनेवाले 65 वर्षीय जवाहर राम एकता चौक स्थित अपनी जूते की दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान पुराना बाजार के पास पीछे से आ रही कार ने धक्का मार दिया. धक्के से वृद्ध को गंभीर चोटें आयी हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.