17 स्कूलों के हेडमास्टरों पर प्राथमिकी का आदेश
– पैसा निकाल कर स्कूल भवन नहीं बनाने का आरोप – डीएम ने शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में दिया आदेश – विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा करने का आदेश भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार को शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में डीएम अरविंद कुमार सिंह ने जिले के 17 […]
– पैसा निकाल कर स्कूल भवन नहीं बनाने का आरोप
– डीएम ने शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में दिया आदेश
– विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा करने का आदेश
भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार को शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में डीएम अरविंद कुमार सिंह ने जिले के 17 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. इन शिक्षकों पर पैसा निकाल कर विद्यालय भवन नहीं बनवाने का आरोप है.
डीएम ने कहा, सरकारी राशि का गबन या हड़पने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सभी विद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति को जाना व समयसीमा तय करते हुए काम पूरा कराने का आदेश दिया. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को इसके लिए तीन महीने का समय दिया है. अधौरा में शिक्षकों के स्कूल नहीं जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम ने उन्हें सेवा से हटाने का भी निर्देश दिया है.