19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषों से ज्यादा उत्साहित दिखीं महिला वोटर

मोहनिया (सदर) : सुबह के 9:35 बजे. दादर पंचायत मुख्याल के पंचायत भवन पर जहां बूथ संख्या 117 व119 बनाया गया है. यहां पुरुष से ज्यादा महिलाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्साह था. यहां युवा महिला मतदाताओं से लेकर वृद्ध महिला वोटरों में भी मतदान को लेकर काफी खुशी थी. यहां महिला मतदाताओं […]

मोहनिया (सदर) : सुबह के 9:35 बजे. दादर पंचायत मुख्याल के पंचायत भवन पर जहां बूथ संख्या 117 व119 बनाया गया है. यहां पुरुष से ज्यादा महिलाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्साह था. यहां युवा महिला मतदाताओं से लेकर वृद्ध महिला वोटरों में भी मतदान को लेकर काफी खुशी थी.
यहां महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. हाथों में पहचान पत्र व परची लिये लाइन में खड़ी मतदाता बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. 10:22 पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघिनी के बूथ संख्या 61,22 व 62 ए पर पहुंचे जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. यह गांव भाजपा से निर्वाचित एमएलसी संतोष कुमार सिंह का भी है.
इस गांव में 45 वर्षीय महबूब राय को बीएलओ द्वारा वोट की परची नहीं दिये जाने से डालने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके पास मतदाता पहचान पत्र भी उपलब्ध था. इसके बाद 11:13 पर प्राथमिक विद्यालय दसौती के बूथ संख्या 63 पहुंचे. रास्ता के अभाव में महिला व पुरुष मतदाता धान के खेत की मेढ़ से पानी में होकर चप्पल व जूता हाथों में लेकर मतदान केंद्र पर जा व आ रहे थे.
दसौती की माया देवी, अंबर खातून, शकिना बीबी जो अपना वोट देकर लौट रही थीं. इस रास्ते की समस्या को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोसती दिखीं. यहां रास्ते की समस्या की वजह से वृद्ध व चलने में लाचार मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें