सासाराम संसदीय क्षेत्र में 57.16 प्रतिशत हुआ मतदान

पिछले लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र में 54.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन, इस बार करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी मतदान में हुई है. इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र में 57.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:07 PM
an image

भभुआ कार्यालय. जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान का असर इस बार के लोकसभा चुनाव के मतदान पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला है. पिछले लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र में 54.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन, इस बार करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी मतदान में हुई है. इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र में 57.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी जगह से मतदान का आंकड़ा आने के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गयी है, उसके मुताबिक डीएम सावन कुमार ने बताया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में इस बार 57.16 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है. इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र में 58.6 पुरुष, 56.18 प्रतिशत महिला व 14.81 प्रतिशत अन्य ने मतदान किया है. सासाराम संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 10 हजार 368 मतदाता हैं, जिसमें 10 लाख 91 हजार 993 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. – आसमान से बरसते आग के बीच वोटों की हुई बारिश 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हुए लोकसभा चुनाव में गर्मी और तपीश काफी अधिक थी. गर्मी व तपीश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चुनाव के दरम्यान कैमूर जिले में तीन चुनाव कर्मी सहित दर्जन भर लोगों की मौत तीन दिनों के भीषण गर्मी के बीच हुई है. इन सब के बावजूद सासाराम संसदीय क्षेत्र में इस बार तीन प्रतिशत मतदान का बढ़ना स्पष्ट रूप से यह बता रहा है कि मतदान को लेकर चलाया गया युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान मतदाताओं को जागरूक करने में कारगर रहा है. आचार संहिता लगने के बाद से डीएम सावन कुमार द्वारा लगातार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मुहल्ला स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नतीजा रहा कि आसमान से बरसते आग के बीच वोटों की खूब बारिश हुई. जहां सूबे के कई संसदीय क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव के तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत गिरा है, वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का बढ़ना निश्चित रूप से अच्छी बात है. मतदान के दिन ही जिस तरह से मतदान केंद्रों पर तपती धूप के बीच मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी थी, उससे स्पष्ट रूप से लग रहा था कि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि होगी. – सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की हुई वृद्धि इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है. सबसे अधिक वृद्धि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 55.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले बार सबसे कम मतदान सासाराम विधानसभा क्षेत्र में 49.65 प्रतिशत हुआ था, वहां भी इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है और वहां 53.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी दो प्रतिशत मतदान में वृद्धि हुई है. चैनपुर में 58.15 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहां इस बार 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. मोहनिया की बात करें तो वहां 2019 में 59.29 प्रतिशत और इस बार 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. चेनारी विस क्षेत्र में भी पिछले बार 53.76 प्रतिशत, तो इस बार 57.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. करहगर विस क्षेत्र में भी करीब तीन प्रतिशत मतदान की वृद्धि हुई है. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार बूथों को शिफ्ट नहीं किया गया था. इसका भी नतीजा रहा है कि वहां पर लगभग दो प्रतिशत मतदान में वृद्धि दर्ज की गयी है. – 2019 व 2024 सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत विधानसभा – प्रतिशत 2019 – प्रतिशत 2024 मोहनिया – 59.29 – 59.60 भभुआ – 55.84 – 59.65 चैनपुर – 58.15 – 60.52 चेनारी – 53.76 – 57.28 सासाराम – 49.65 – 53.2 करहगर – 51.14 – 53.96 कुल – 54.63 – 57.16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version