कलेक्ट्रेट से चोर पकड़ाया

भभुआ (नगर) : समाहरणालय में मंगलवार को चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को नाइट गार्ड ने पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह चार बजे योजना विभाग के बगल में निर्माणाधीन भवन की छत पर लाइट गार्ड कमलेश कुमार को कुछ आहट सुनायी दी. उसके बाद गार्ड तुरंत मौके से चोर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:59 AM
भभुआ (नगर) : समाहरणालय में मंगलवार को चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को नाइट गार्ड ने पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह चार बजे योजना विभाग के बगल में निर्माणाधीन भवन की छत पर लाइट गार्ड कमलेश कुमार को कुछ आहट सुनायी दी. उसके बाद गार्ड तुरंत मौके से चोर को पकड़ लिया. काफी डांट डपट करने के बाद उसने बताया कि वह गुलर के पत्ते तोड़ने के लिए उक्त परिसर की छत पर चढ़ा था. चोर का नाम मदन बताया जाता है.
वह अखलासपुर गांव का निवासी है. गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर में कुछ महीने पहले ही शिक्षा विभाग से दो कंप्यूटर व जनरेटर की बैटरी चोर ले उड़े थे. वहीं आइसीडीएस कार्यालय में भी चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम पर अपना हाथ साफ किया था. इन चोरियों की प्राथमिकी भी भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी है. इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम दिन

Next Article

Exit mobile version