एनएच दो : दूरी सूचक बोर्ड से हो सकता है हादसा !
एनएच दो : दूरी सूचक बोर्ड से हो सकता है हादसा !आंधी व पानी से झुक गया है बोर्ड कभी भी हो सकती है घटना मोहनिया (सदर). एनएच दो पर समेकित चेक पोस्ट के पूर्वी छोर पर लगा दूरी सूचक बोर्ड बरसात के दिनों में आयी तेज आंधी से झुक गया है. यह बोर्ड कभी […]
एनएच दो : दूरी सूचक बोर्ड से हो सकता है हादसा !आंधी व पानी से झुक गया है बोर्ड कभी भी हो सकती है घटना मोहनिया (सदर). एनएच दो पर समेकित चेक पोस्ट के पूर्वी छोर पर लगा दूरी सूचक बोर्ड बरसात के दिनों में आयी तेज आंधी से झुक गया है. यह बोर्ड कभी भी तेज हवा या आंधी के झोंकों से गिर सकता है. इसी वर्ष में बरसात के दिनों में तेज आंधी व पानी की वजह से सैय्यदराजा में इसी तरह का बड़ा दूरी सूचक बोर्ड जीटी रोड से गुजर रहे एक ट्रक पर गिर पड़ा था. इससे ट्रक का ऊपरी भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. बोर्ड को क्रेन द्वारा हटवाना पड़ा था. यदि दुर्भाग्यवश यह बोर्ड किसी सवारी वाहन पर गिरा होता, तो बड़ा हादसा तय था. इस घटना के बाद भी सड़क व परिवहन विभाग को कुछ सीख नहीं मिली है. हाइवे पैट्रोलिंग के रूट इंचार्ज अशोक पात्रा ने कहा कि तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित कर बोर्ड को हटवाया जायेगा या फिर सीधा करवाया जायेगा. फोटो.. 3.एनएच दो पर चेकपोस्ट के पास झुका हुआ बोर्ड