इधर, नाली के विवाद में देवर ने भाभी की उंगली चबाई

इधर, नाली के विवाद में देवर ने भाभी की उंगली चबाई भभुआ (सदर). सोनहन थानाक्षेत्र के ओदार गांव में बुधवार को नाली को लेकर उपजे विवाद में एक देवर ने अपनी भाभी की उंगली को दांतों से काट कर अलग कर दिया. घटना अहले सुबह छह बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, ओदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

इधर, नाली के विवाद में देवर ने भाभी की उंगली चबाई भभुआ (सदर). सोनहन थानाक्षेत्र के ओदार गांव में बुधवार को नाली को लेकर उपजे विवाद में एक देवर ने अपनी भाभी की उंगली को दांतों से काट कर अलग कर दिया. घटना अहले सुबह छह बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, ओदार गांव के राम प्रवेश कहार की नाली की वजह से भोला कहार के मिट्टी की दीवार बार-बार ढह जाती थी. इसकी शिकायत बार-बार करने के बावजूद उस पर असर नहीं हो रहा था और वह नाली हटाने को तैयार नहीं था. बुधवार की सुबह इसका उलाहना लेकर रामप्रवेश कोहार की पत्नी कुंती देवी जब उसके दरवाजे पर पहुंची, तो पुन: एक बार इससे इनकार करते हुए वह मारपीट पर उतारू हो गया और इस दौरान महिला की पिटाई करते हुए उसके बायें हाथ की सबसे छोटी उंगली को दांतों से चबा डाला. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस मामले में महिला ने अपने देवर के खिलाफ सोनहन थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version