एसबीआइ ने एक सौ स्टूडेंट्स के खोले खाते

भभुआ (नगर) : भारतीय स्टेट बैंक की भभुआ शाखा की ओर से बुधवार को कॉलेज स्टूडेंट्स को बैंकिंग सेवाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में विशेष अभियान के तहत स्टूडेंट्स का बचत खाता खोला. शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के पटना अंचल के उप महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:15 AM
भभुआ (नगर) : भारतीय स्टेट बैंक की भभुआ शाखा की ओर से बुधवार को कॉलेज स्टूडेंट्स को बैंकिंग सेवाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में विशेष अभियान के तहत स्टूडेंट्स का बचत खाता खोला. शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के पटना अंचल के उप महाप्रबंधक विजय गोयल ने किया.
शिविर के माध्यम से कुल 100 स्टूडेंट्स का खाता खोला गया. इस शिविर में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बैंक से जुड़ कर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित नजर आये. शिविर के माध्यम से कॉलेज के स्टूडेंट्स को बैंक द्वारा संचालित कई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. उप महाप्रबंधक ने बताया कि पूरे देश में एसबीआई द्वारा कॉलेज स्टूडेंट्स व यूथ को बैंक से जोड़े जाने का काम किया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर युवा बैंक की सहायता ले सके.
आधुनिक युग में सभी सेवाएं बैंकों के माध्यम से जोड़ी जा रही है. स्टूडेंट्स को एटीएम, इंश्योरेंस, इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग आदि के बारे में बताया गया. इस मौके पर आरबीओ आरा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक व्यास चौधरी, भभुआ शाखा के मनमीत कृष्णा, शिवाधार लाल, रमनी टूडू व कॉलेज के ब्रह्मदेव सिंह, भोला सिंह, राजीव नयन, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version