profilePicture

स्कूलों में निरंतर जांच की योजना : डीइओ

भभुआ (नगर) : जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है. विद्यालय संचालन व पठन पाठन में लापरवाही बरतनेवाले हेडमास्टरों या शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा. विभाग द्वारा अब स्कूलों में निरंतर चेकिंग का निर्णय लिया गया है. औचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:16 AM
भभुआ (नगर) : जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है. विद्यालय संचालन व पठन पाठन में लापरवाही बरतनेवाले हेडमास्टरों या शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा. विभाग द्वारा अब स्कूलों में निरंतर चेकिंग का निर्णय लिया गया है.
औचक निरीक्षण में स्कूल में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बुधवार को कहीं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में अब निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. कई जगहों से ऐसी शिकायत मिलती है कि शिक्षक ससमय विद्यालय नहीं पहुंचते. स्कूलों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.
सभी बिंदुओं पर होगी जांच : निरीक्षण के दौरान स्कूलों में पठन पाठन पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाये जाने, स्कूल परिसर की साफ सफाई, मध्याह्न भोजन की स्थिति, कीचन शेडों की साफ सफाई आदि पर भी विशेष नजर रहेगी.
गौरतलब है कि पर्व त्योहारों व चुनाव को लेकर भी काफी दिनों तक विद्यालयों में पठन पाठन काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था.
स्कूलों के खुल जाने के बाद फिर से स्कूलों में रौनक लौट आयी है प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन पूरी तरह से पटरी पर लौट आया है विभाग द्वारा भी स्कूलों का निरीक्षण किये जाने से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी.

Next Article

Exit mobile version